Corona Oxford Vaccine: Pune में टीके का दूसरे चरण का Human Trial शुरू | वनइंडिया हिंदी

2020-08-26 146

The Phase II clinical trial of the Oxford Covid-19 vaccine, being manufactured by the city-based Serum Institute of India (SII), began at a medical college and hospital here on Wednesday.Two male volunteers were administered the vaccine at Bharti Vidyapeeth’s Medical College and Hospital, a senior office-bearer of the hospital said. The trial began around 1 pm, he said.

ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का मानव पर दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण पूणे के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू हो गया. इस टीके का निर्माण पूणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो स्वयंसेवियों को भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में टीके की खुराक दी गई. ये दोनों पुरूष हैं.

#Coronavirus #CoronaVaccine #OneindiaHindi

Videos similaires